पंचायत चुनाव: सीएम-वीडी समेत 65 हजार बूथों पर जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

भोपाल
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में  आज नाम वापसी के बाद मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। नाम वापसी के बाद आज उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। वहीं 11 जून को नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

मध्यप्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव मैदान में पंच, सरपंच, जिला और जनपद पंचायत सदस्य के लिए इस बार 5 लाख 86 हजार 339 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष है। इस बार भी पंचायत चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है।  जिला पंचायत सदस्य के 52 जिलों के 875 पदों के लिए लिए कुल 7 हजार 772, 313 जनपदों में जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771 पदों के लिए 37 हजार 828, सरपंच के 22 हजार 921 पदों के लिए एक लाख 44 हजार 616 और पंच के  3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिए 3 लाख 96 हजार 123 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराए है। आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी के बाद मैदान में शेष उम्मीदवारों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

निकाय चुनाव के लिए नामांकन कल से
 नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून को चुनावी अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र जमा कराने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। सोलह नगर निगम, 99 नगर पालिका परिषद, 298 नगर परिषदों सहित कुल 413 नगरीय निकायों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की शुरुआत कल सुबह साढ़े दस बजे से से हो जाएगी। 18 जून तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को और नाम वापसी 22 जून को होगी।  इसके बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा।

Back to top button