भाजपा ने जिला कोर कमेटी को ही नगरीय निकाय चुनाव में जिला चयन समिति में बदला
भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड पार्षदों के टिकट के चयन के लिए जिला चयन समिति बनाई गई है। सभी जिलों में बनाई गई जिला कोर कमेटी को ही नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने जिला चयन समिति में बदल दिया है। यह समिति जिला प्रभारी के अंडर में काम करेगी। इसके लिए जिला प्रभारियों का ऐलान कर दिया गया है।
इसमें ग्वालियर के जिला प्रभारी मधु वर्मा, यहां पर अरुण चतुर्वेदी को सह प्रभारी भी बनाया गया है। ग्वालियर ग्रामीण के प्रभारी नीरज मनोरिया को बनाया गया है। सागर के जिला प्रभारी आशीष दुबे, जबलपुर शहर के वीरेंद्र गुप्ता, जबलपुर ग्रामीण के प्रभारी अरुण द्विवेदी, भोपाल के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह यादव, ग्रामीण के प्रभारी अलकेश आर्य, इंदौर के जिला प्रभारी तेज बहादुर सिंह, इंदौर ग्रामीण के रघुनाथ सिंह भाटी को प्रभारी बनाया गया है। वहीं नगर पालिका के चुनाव प्रभारी भी बनाए गए हैं। इसमें ग्वालियर ग्रामीण में आने वाली नगर पालिका डबरा के प्रभारी प्रहलाद भारती होंगे। जबलपुर ग्रामीण में आने वाली पनागर के प्रभारी सत्यनारायण अग्रहरि, सिहोरा के प्रभारी संतोष शुक्ला, भोपाल ग्रामीण के बैरसिया नगर पालिका के प्रभारी सीताराम यादव को बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रक्रिया को फॉलो किया जा रहा है।