निकाय चुनाव: कांग्रेस का पहला घोषणा पत्र, भोपाल में हाउस टैक्स और पानी बिल करेगी आधा

भोपाल
भोपाल नगर निगम का आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा पत्र जारी किया। इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इसमें वादा किया गया हैं कि कांग्रेस का महापौर बना तो वह भोपाल में हाउस टैक्स और पानी का बिल आधा कर देगी। फिल्म सिटी, टूरिस्ट सिटी, मेयर रोजगार योजना, मेयर हेल्थ स्कीम लागू की जाएगी। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 16 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, फिर हम और भोपाल नगर निगम की महापौर मिलकर शहर का विकास करेंगे।

योजनाबद्ध तरीके से शहर का विकास होगा। कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि वह धूल मुक्त और भूल मुक्त नगर निगम देगी। संपत्ति कर एवं जल दर का युक्तियुक्तकरण कर जनता को राहत दिलाई जाएगी। पेयजल एवं सीवर की समस्या का योजनाबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। कांग्रेस ने वादा किया है कि मेयर रोजगार योजना में निजी कंपनियों के सहयोग से विधानसभा क्षेत्रों में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा।

हेल्थ स्कीम
नगर निगम में निर्माण, रखरखाव एवं सामग्री आपूर्ति में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। हाथ ठेले वाले भाईयों को स्थाई जगह दी जाएगी। मेयर हेल्थ स्कीम के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं हर वार्ड में उपलब्ध कराया जाएगा। फ्री वाई-फाई देने के बाद के साथ ही बेहतर पब्लिक टांसपोर्ट सुविधाएं देने का वादा किया गया है। झुग्गी बस्तियों के लिए भी अलग से कई वादे किये गए हैं।

Back to top button