प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कार्यकर्ता सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करें
भोपाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है भाजपा का संगठन ही भाजपा की ताकत है और यह ताकत कार्यकर्ता की बदौलत है। पिछले माह संगठन ने बूथ विजय का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने का वक्त आ गया है। इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटकर बूथ विजय संकल्प को पूरा कराएंंंगे। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान के दौरान जिन 22 बिन्दुओं पर काम किया गया था, उनसे संबंधित लोगों से अगले तीन दिनों के भीतर संवाद करना है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने ये बातें नगर निगम भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, ग्वालियर तथा जबलपुर, छिंदवाड़ा और उज्जैन के शहरी क्षेत्रों के बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बूथ लेवल एजेंट से आडियो ब्रिज के जरिये संवाद के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव इन नगर निगम क्षेत्रों में होना है। इसलिए हमें 51 प्रतिशत वोट के लिए बूथ जीतना होगा और बूथ जीतकर हम चुनाव आसानी से जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि की वोटर्स पर त्रिदेव फोकस कर काम में तेजी लाएं।
शर्मा ने कहा कि पार्टी ने आपको त्रिदेव बनाया है और इसके नाते आपकी जिम्मेदारी का वक्त अब शुरू हो गया है। इसके लिए आप बूूथ के हर मतदाता के घर पहुंचें और शिवराज सरकार व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और दोनों ही सरकारों के काम की जानकारी दें ताकि वोटर घर से निकले और पार्टी के लिए वोट करे।