महाराष्ट्र: अब शिंदे गुट ने उद्धव का समर्थन कर रहे 14 विधायकों के खिलाफ जारी किया अयोग्यता नोटिस

नई दिल्ली
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना ली, लेकिन अभी भी वहां पर सियासी ड्रामा जारी है। पहले उद्धव गुट ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर के जरिए अयोग्यता का नोटिस थमाया था, तो वहीं अब इसी तरह की कार्रवाई शिंदे गुट ने की है। जिसके तहत महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावाले ने उद्धव गुट के 14 शिवसेना विधायकों को अयोग्य ठहराने का प्रस्ताव पेश किया है। चीफ व्हिप गोगावले ने कहा कि उद्धव गुट के 14 विधायकों ने उनके व्हिप की अवहेलना की थी, जिस वजह से उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई की जा रही है। उनके मन में बाल ठाकरे के लिए आज भी बहुत ज्यादा सम्मान है, जिस वजह से उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम कार्रवाई वाली लिस्ट में नहीं डाला है। उन्होंने कहा कि आदित्य का मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। उस पर वही फैसला लेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
फ्लोर टेस्ट में शिंद सरकार पास
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। अभी सदन में विधायकों की संख्या 287 (कुल-288) है। जिसमें 164 विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर भरोसा जताया, जबकि 99 वोट विपक्ष को मिले। इसके बाद ही शिंदे गुट ने कहा था कि उद्धव ठाकरे का समर्थन करने वाले विधायकों ने उनके व्हीप का उल्लंघन किया है, ऐसे में वो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

 

Back to top button