जॉलाइन को शार्प करने के लिए करें ये एक्सरसाइज

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खान पान के कारण मोटापे की समस्या बढ़ रही है। वजन बढ़ने के कारण अक्सर जॉलाइन लोगों में अच्छे से दिखाई नहीं देती है। ऐसे में लोग मेकअप का सहारा लेकर जॉलाइन बनाते हैं, जो कि मेकअप साफ होने के साथ गायब हो जाती है। यहां हम आपको जॉलाइन को टोंड करने के लिए 3 ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपकी जॉलाइन परफेक्ट होगी और गालों की चर्बी भी कम होगी। इन एक्सरसाइज को रोजाना करने के डबल चिन की समस्या भी कम होती है। आइए जानते हैं परफेक्ट जॉलाइन पाने के तरीके।

फिश फेस एक्सरसाइज
शार्प जॉलाइन और चीकबोन्स पाने के लिए फिश फेस एक्सरसाइज मददगार साबित होती है। इसके लिए आप ऊपर और नीचे के दांतों के बीच गैप बनाएं और इसमें अपने गालों को अंदर की ओर खींचें। ऐसा करने पर आपका फेस मछली के जैसा बन जाएगा। इस पोज को बनाकर 5-8 सेकंड के लिए उसी स्थिति में रहें और फ‍िर नॉर्मल फेस बना लें। इस एक्सरसाइज को दिन में 25 से 30 बार करें।

चिन लिफ्ट एक्सरसाइज
परफेक्ट जॉलाइन पाने के लिए आप चिन लिफ्ट एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसे करने के लिए आप अपने सिर को ऊपर की ओर उठाएं और छत की तरफ देखें। फिर अपने होठों से पाउट करें, जैसे कि आप छत पर किस करने की कोशिश कर रहे हों। कुछ सेकंड के लिए ऐसा करें फिर धीरे-धीरे अपनी अवस्था में वापस आ जाएं। ये एक्सरसाइज रोजाना कम से कम 10 से 15 बार करें।

जबड़े की एक्सरसाइज
जॉलाइन को शार्प करने के लिए आप मुंह को बार-बार खोलने और बंद करने की एक्सरसाइज करें। ऐसे फेशियल एक्सप्रेशन बनाएं जिनमें चेहरे पर खिंचाव आए। दिन में कम से कम ये एक्सरसाइज 15 से 20 बार करें। जबड़े की एक्सरसाइज से जॉलाइन शार्प होती है और चेहरे की चर्बी भी कम होती है।

Back to top button