Paralympics में भारत का सफर समाप्त, हुआ ऐतिहासिक प्रदर्शन; रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते

पेरिस

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympic 2024) काफी शानदार रहा. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया. भारत की झोली में कुल 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल रहे. इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे पेरिस में पैरा भारतीय एथलीट्स ने बड़े ही गर्व के साथ तोड़ दिया. 

भारत ने पैरालंपिक के पिछले दो संस्करण में कुल 48 मेडल जीते. वहीं इससे पहले 11 संस्करण में भारत की झोली में सिर्फ 12 मेडल आए थे. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिछले दो एडीशन से बहुत ही ज्यादा सुधार और बदलाव देखने को मिला है. 

पेरिस से पहले टोक्यो पैरालंपिक में 54 भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, जो उस वक्त का सबसे बड़ा दल था. फिर पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह दल और बड़ा हुआ. पेरिस में कुल 84 पैरा भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया और इतिहास रचते हुए एक एडीशन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक से पहले भारत ने सिर्फ 4 गोल्ड मेडल जीते थे. अब सिर्फ पैरिस पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्ड जीत लिए और इससे पहले टोक्यो में भारत के खाते में 5 गोल्ड आए थे. 

पेरिस पैरालंपिक में भारत के सभी 29 मेडल

1

अवनि लेखरा

शूटिंग

महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1

गोल्ड

2

मोना अग्रवाल

शूटिंग

महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1

ब्रॉन्ज

3

प्रीति पाल

एथलेटिक्स

महिला 100 मीटर T35

ब्रॉन्ज

4

मनीष नरवाल

शूटिंग

पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1

सिल्वर

5

रुबीना फ्रांसिस

शूटिंग

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1

ब्रॉन्ज

6

प्रीति पाल

एथलेटिक्स

महिला 200 मीटर T35

ब्रॉन्ज

7

निषाद कुमार

एथलेटिक्स

पुरुष हाई जंप T47

सिल्वर

8

योगेश कथूनिया

एथलेटिक्स

पुरुष डिस्कस थ्रो F56

सिल्वर

9

नितेश कुमार

बैडमिंटन

पुरुष एकल SL3

गोल्ड

10

थुलासिमाथी मुरुगेसन

बैडमिंटन

महिला एकल SU5

सिल्वर

11

मनीषा रामदास

बैडमिंटन

महिला एकल SU5

ब्रॉन्ज

12

सुहास यथिराज

बैडमिंटन

पुरुष एकल SL4

सिल्वर

13

राकेश कुमार / शीतल देवी

आर्चरी

मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन

ब्रॉन्ज

14

सुमित अंतिल

एथलेटिक्स

पुरुषों का जैवलिन थ्रो F64

गोल्ड

15

निथ्या श्री सिवान

बैडमिंटन

महिला एकल SH6

ब्रॉन्ज

16

दीप्ति जीवनजी

एथलेटिक्स

महिला 400 मीटर T20

ब्रॉन्ज

17

मरियप्पन थंगावेलु

एथलेटिक्स

पुरुष ऊंची कूद T63

ब्रॉन्ज

18

शरद कुमार

एथलेटिक्स

पुरुष ऊंची कूद T63

सिल्वर

19

अजीत सिंह

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक F46

सिल्वर

20

सुंदर सिंह गुर्जर

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक F46

ब्रॉन्ज

21

सचिन खिलारी

एथलेटिक्स

पुरुष शॉट पुट F46

सिल्वर

22

हरविंदर सिंह

तीरंदाजी

पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

गोल्ड

23

धरमबीर

एथलेटिक्स

पुरुष क्लब थ्रो F51

गोल्ड

24

प्रणव सूरमा

एथलेटिक्स

पुरुष क्लब थ्रो F51

सिल्वर

25

कपिल परमार

जूडो

पुरुष 60 किग्रा J1

ब्रॉन्ज

26

प्रवीण कुमार

एथलेटिक्स

पुरुष हाई जंप T64

गोल्ड

27

होकाटो होतोझे सेमा

एथलेटिक्स

पुरुष शॉट पुट F57

ब्रॉन्ज

28

सिमरन

एथलेटिक्स

महिला 200 मीटर T12

ब्रॉन्ज

29

नवदीप सिंह

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक F41

गोल्ड

Back to top button