पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में यात्री बस खाई में गिरी, 6 की मौत, 24 घायल

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक यात्री बस खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रांत के झोब जिले के धना सार इलाके में हुई।

घटना के बाद, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी बचाव कार्य में भाग लिया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बस ड्राइवर ने मोड़ लेते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि बस संघीय राजधानी इस्लामाबाद से प्रांतीय राजधानी क्वेटा जा रही थी।

Back to top button