शिवपुरी के जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी को विदाई पार्टी, नए सीईओ हिमांशु जैन ने चार्ज ग्रहण किया

 शिवपुरी

शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी का शिवपुरी से भोपाल ट्रांसफर हो गया है। इस दौरान उनके ट्रांसफर पर मरावी को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने विदाई पार्टी दी। शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ रहते हुए उमराव सिंह मरावी ने पीएम जनमन योजना में पूरे देश और प्रदेश में रिकॉर्ड आदिवासियों के आवास बनवाकर शिवपुरी का नाम रोशन किया।

पीएम जनमन योजना में अति पिछड़ी अनुसूचित जनजातियों को शिवपुरी जिले में सबसे पहला आवास बना। इसके अलावा जिले में प्रदेश व देश में सबसे ज्यादा आवास बनाए गए हैं। शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना में रिकॉर्ड तोड़ आवास बनाए जाने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल भी तारीफ कर चुके हैं।

शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ रहे उमराव सिंह मरावी का भोपाल मुख्य सचिव कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है। इस दौरान नए जिला पंचायत सीईओ बने गए हिमांशु जैन ने भी शिवपुरी में चार्ज ग्रहण कर लिया है। पुराने सीईओ उमराव सिंह मरावी से उन्होंने चार्ज ग्रहण किया। पूर्व सीईओ उमराव सिंह मरावी की विदाई पार्टी में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button