बिहार-मुजफ्फरपुर में चौक पर की तेजस्वी की आरती, सीएम बनने की राजद समर्थक ने की कामना

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव के एक समर्थक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समर्थक तेजस्वी यादव की तस्वीर के सामने आरती उतारते और भजन गाते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह दृश्य मुजफ्फरपुर-मोतिहारी हाईवे के सादतपुर मोड़ पर स्थित लालू-राबड़ी चौक के पास का है, जहां तेजस्वी यादव की तस्वीर के सामने दीये जलाकर समर्थक उनकी आरती कर रहा है।

वायरल वीडियो में समर्थक ने तेजस्वी यादव के लिए भक्ति भरे अंदाज में भजन गाया और उनके जल्द ही बिहार का मुख्यमंत्री बनने की कामना की। इस दौरान उसने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के विकास के लिए काम करेंगे और राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने में सक्षम होंगे। राजद के इस उत्साही समर्थक ने तस्वीर के नीचे कई दीये जलाए और पूरे जोश के साथ तेजस्वी यादव की तारीफ में आरती गाई।
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति राजद के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का चालक हुआ करता था। उनकी मृत्यु के बाद यह समर्थक अक्सर तेजस्वी यादव के प्रति अपने अटूट समर्पण का प्रदर्शन करता है। कभी भैंस पर चढ़कर केक काटता है, तो कभी तेजस्वी यादव के नाम की अजीबोगरीब हरकतें करता है। दिवाली की रात को आरती करते इस वीडियो में भी उसने तेजस्वी यादव के प्रति अपना आदर और भक्ति भाव प्रकट किया।

समर्थक की हरकतों से सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर यूजर्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं। वहीं, कई अन्य इसे तेजस्वी यादव के प्रति अनुयायियों के गहरे समर्पण का प्रतीक मान रहे हैं।

Back to top button