वास्तु शास्त्र के अनुसार दहलीज से जुड़े कई नियम, न करें ये गलती

वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से से जुड़े कुछ-न-कुछ नियम मिलते हैं, जिनका ध्यान रखने पर व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं। लेकिन इन नियमों की अनदेखी करने पर कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। इसी तरह वास्तु शास्त्र में घर की दहलीज से जुड़े कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका ध्यान जरूर रखना चाहिए।

न करें ये गलतियां
घर की दहलीज पर बैठकर कभी भी खाना नहीं चाहिए और न ही दहलीज पर बैठकर बाल नहीं बनाने चाहिए। साथ ही दहलीज पर पैर रखकर भी खड़े नहीं होना चाहिए। माना जाता है कि इन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं, जिस कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

कभी न करें ये काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी शाम के समय दहलीज पर नहीं बैठना चाहिए। ऐसा माना जाता है यदि आप शाम के समय घर की दहलीज पर बैठते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं, जिससे घर में धन की समस्या बनी रहती है।

मिल सकते हैं अशुभ परिणाम
ऐसा माना जाता है कि मेहमान का स्वागत या विदाई कभी भी दहलीज पर खड़े होकर नहीं करना चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में दहलीज के अंदर रहकर स्वागत और विदाई, दहलीज के बाहर खड़े होकर करना चाहिए।

रखें इन बातों का ध्यान
इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आपके घर की दहलीज टूटी-फूटी या खंडित नहीं होनी चाहिए। दहलीज पर साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

Back to top button