बिहार-मधुबनी में तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंदा, बच्चे की मौत और दादा सहित चार घायल

मधुबनी।

मधुबनी में अपने दादा के साथ चाय की दुकान पर जा रहे बच्चे सहित पांच लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस दौरान एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत, जबकि बच्चे के दादा सहित चार अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि घटना मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ मोहल्ले की है।

घटना स्थल पर आक्रोशित परिजनों और लोगों ने सड़क जाम कर सड़क पर बच्चे का शव रख टायर जलाकर सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना पाकर नगर थाना सहित रहिका थाना के साथ भारी पुलिस बल और अधिकारी घटना स्थल पहुंचे।

मौके पर FSL की टीम पहुंच कर रही जांच
मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में सुबह नौ बजे के आसपास एक बेलेनो कार अनियंत्रित होकर सूरी स्कूल से किशोरीलाल चौक जाने वाली मोर पर बलुआ टोल के पास नाले में जा पलटी। इस दौरान एक पांच वर्षीय बच्चे समेत चार अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। वहीं, कार से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही बलुआ टोले के मोहम्मद दिलशाद के पुत्र पांच वर्षीय कोनेन की मौत हो गई और चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो मृत बच्चे को कार के अंदर से निकाला गया। वहीं, इस घटना में घायल चार लोगों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, कार ड्राइव करने वाले मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज शैलहेश गहबर के पास रहने वाले हरीश चंद्र राउत के 23 वर्षीय पुत्र अटल विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको मधुबनी सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान मृतक के दादा 70 वर्षीय मोहम्मद सइद, चाय दुकानदार साजन और एक साइकिल सवार सहित एक अन्य शामिल है। घटना स्थल पर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, रहिका थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह  खान परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच मामले को लेकर बातचीत जारी है।

पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए परिजनों को राजी करने में लगी है।घटना स्थल पर एफसएल की टीम भी पहुंची है, जो घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जांच में जुटी है।आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क पर टायर जलाकर जाम कर आक्रोश वक्त किया जा रहा है। नगर थाना अध्यक्ष नगर निगम के मेयर के साथ मिलकर माहौल को शांत करने में लगे हुए हैं। घटना स्थल के आसपास का इलाका पूरी तरह से गमगीन हो गया है। मृतक बच्चे के परिजन का रो-रो कर हाल बुरा है। बताया जाता है कि बच्चा अपने दादा के साथ सुबह तकरीबन नौ बजे के आसपास चाय बिस्किट के लिए दादा के साथ अपने घर से निकला था। उसी दौरान यह दिल दहला देने वाली घटना हो गई।

Back to top button