बिहार-जमुई में ज्वाइनिंग से एक दिन पहले सेवानिवृत्त हो गईं शिक्षिका, ‘कहा- केके पाठक होते तो हेडमास्टर बनकर ही जाती’

जमुई।

जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखन में शिक्षिका अनिता कुमारी के साथ किस्मत ने यह गजब खेल खेला है। जहां वह सक्षमता परीक्षा पास करने के बावजूद वह इसका लाभ नहीं ले सकी। जमुई मुख्यालय स्थित शास्त्री कॉलनी के रहने वाली शिक्षिका अनिता कुमारी ने बताया कि वह दिसंबर 2006 में बतौर पंचायत शिक्षिका जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित शोभाखान प्लस टू हाई स्कूल में योगदान दिया था।

6 मार्च 2014 को उन्होंने टीईटी पास करने के बाद हाई स्कूल की टीचर के रूप में योगदान दिया। पिछले साल यानी नौ मार्च 2024 को सक्षमता वन की परीक्षा पास कर ली और उसी महीने के अंत में नियुक्ति पत्र मिलने वाले थे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को जाने से नियुक्ति पत्र मिलने में काफी विलंब हुई और अब 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान के लिए उनको नियुक्ति पत्र मिला था। इसके आधार पर अनिता कुमारी को एक से सात जनवरी तक उस स्कूल में योगदान करना था लेकिन, 31 दिसंबर को 60 वर्ष पूरा होने के कारण वह सेवानिवृत हो गई।

शिक्षिका ने कहा- मेरा दुर्भाग्य कि मैं ज्वाइन करने से पहले हो गई
इस किस्मत के खेल में शिक्षिका अनिता खुद भी असमंजस पड़ गईं कि वह क्या करे और क्या न करें। क्योंकि, 60 वर्ष होने के कारण वह ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही सेवानिवृत हो गईं। अनिता कुमारी ने बताया कि मेरा दुर्भाग्य कि मैं ज्वाइन नहीं कर सकी। उन्होंने बताया कि वह सक्षमता परीक्षा भी अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण किया, लेकिन अगर केके पाठक होते तो कुछ और होता। क्योंकि एस सिद्धार्थ के कहने और करने में फर्क है। शिक्षिका ने कहा कि इस सेवानिवृत से इस बात की मलाल जरूरी रहेगी कि मैं राज्यकर्मी नहीं बन पाई।

सेवानिवृत्त होने पर शिक्षिका अनिता कुमारी को दे दी गई विदाई
शिक्षिका अनिता कुमारी को (60) पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने शोभाखन प्लस टू हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। इसको लेकर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार ने कहा कि विभागीय नियमानुसार 60 साल की आयु पूर्ण होने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उन्हें मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई है। लेकिन, अफसोस जरूर है कि 30 दिसंबर को उनको ज्वाइनिंग लेटर मिला और 31 दिसंबर को वह रिटायर्ड हो गईं।

Back to top button