केरल के हिंदी साहित्यकारों का दल आज भोपाल में

भोपाल

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के अन्तरराष्ट्रीय हिंदी केन्द्र के आमंत्रण पर केरल के हिंदी साहित्यकारों का 20 सदस्यीय दल आज भोपाल आ रहा है। इस दल में केरल के प्रसिद्ध हिंदी-मलयाली साहित्यकार डॉ. आरसू , मलयालम-हिंदी के वरिष्ठ अनुवादक एवं लेखक डॉ. के. सी. अजयकुमार एवं अन्य लेखक एवं अनुवादक शामिल हैं। ये सभी साहित्यकार 19 से 21 फरवरी तक विश्वविधालय द्वारा आयोजित वनमाली कथा समय एवं विष्णु खरे कविता सम्मान समारोह में भी भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर कथा यात्रा (मलयालम) तथा मध्यप्रदेश के कथाकारों की रचनाओं का मलयाली अनुवाद 'मध्यप्रदेश कथकल' का भी लोकार्पण होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने तृशूर (केरल) में दक्षिण भारत हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जो अत्यंत सफल रहा।

Back to top button