Actor अर्जुन रामपाल ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में की पूजा-अर्चना

उज्जैन
 प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं और भगवान की एक झलक पाकर अपने आप को धन्य मानते हैं. वहीं, आज शनिवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में सम्मिलित हुए. उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन पाठ और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपने माथे पर तिलक लगवाया और 'जय श्री महाकाल' लिखा दुपट्टा भी पहना.

भस्म आरती में शामिल हुए अर्जुन रामपाल
शनिवार की सुबह अर्जुन रामपाल ने अपने मित्रों के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर तड़के होने वाली भस्म आरती में भाग लिया. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूरे विधि-विधान से आरती का आनंद लिया और शिव साधना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मुझे भगवान महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. मैंने कई मंदिरों के दर्शन किए, लेकिन यहाँ की ऊर्जा अद्भुत है.''

'महाकाल धाम जैसी आध्यात्मिक ऊर्जा और कहीं नहीं'
अर्जुन रामपाल ने कहा कि, ''वह इंदौर में होली इवेंट के लिए आए थे, लेकिन अचानक उनके मन में महाकाल के दर्शन की प्रेरणा जागी, और वह तुरंत उज्जैन आ गए. बाबा महाकाल के धाम में जो आध्यात्मिक ऊर्जा है, वैसी उन्होंने कहीं और अनुभव नहीं की.'' बता दें कि अर्जुन रामपाल का जन्म जबलपुर में हुआ था.

मंदिर में लगा रहता है सेलिब्रिटी का आना जाना
बॉलीवुड सितारों का महाकाल मंदिर आना कोई नई बात नहीं है. महाकाल के दरबार में आए दिन फिल्मी सितारे, राजनेता और भारतीय क्रिकेटर समेत कई VVIP पहुंचते हैं और भस्म आरती में शामिल होते हैं. अर्जुन रामपाल ने भी इसी कड़ी में भगवान से अपने और अपने परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. बता दें कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

Back to top button