भारत-पाकिस्तान में भारी तनाव, जानें- जंग के माहौल में क्या करें, क्या न करें

नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के तमाम सीमावर्ती राज्य में मिसाइल और ड्रोन से हवाई हमला शुरू कर दिया है. इस बीच सरकार ने ऐसे तमाम राज्य में ब्लैक आउट करने का आदेश दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग जानकारी दे रहे कि कहां किस-किस जगह पर ब्लैक आउट किया जा रहा है. वो अपने शहरों की जानकारी साझा कर रहे हैं जो सुरक्षा तैयारियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि सोशल मीडिया के इस दौर में तनावपूर्ण स्थिति में क्या साझा करना चाहिए और कौन सी जानकारी सोशल मीडिया पर देने से बचना चाहिए.
जंग के हालात में क्या न करें
– सबसे पहले आप जहां भी रहते हैं उस शहर या लोकेशन के ब्लैक आउट की जानकारी या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.
– अगर आपके शहर या इलाके से कोई भी सेना की गाड़ी जाती दिखे तो उसकी वीडियोग्राफी न करें.
– युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम पुरानी तस्वीरों को मौजूदा समय की बताकर फैलाया जा रहा है इससे बचें और अफवाहों पर ध्यान न दें.
– भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अनावश्यक न जाएं, ज़रूरत न हो तो घर के भीतर ही रहें.
– ग़लत जानकारी पर प्रतिक्रिया न दें, घबराहट या आक्रोश में आकर कोई गैर-कानूनी कदम न उठाएं.
– सुरक्षा बलों के काम में बाधा न डालें, उनके निर्देशों का सम्मान करें.
इस समय आपको क्या करना चाहिए
– सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, केवल प्रमाणित सोर्स से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें जैसे कि सरकार, सेना या स्थानीय प्रशासन.
– आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और जरूरी दवाएं, दस्तावेज, पानी और सूखा राशन इकट्ठा करके रखें.
– सुरक्षित स्थान की पहचान करें और घर या मोहल्ले में बंकर या मजबूत निर्माण वाले सुरक्षित क्षेत्रों की पहचान करें.
– शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें.
– बुजुर्गों, बच्चों और विकलांग लोगों को प्राथमिकता दें और जरूरत पड़ने पर मदद करें.