वेस्टइंडीज की टीम ने नए युग में की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मैच में दिखाया जलवा

नई दिल्ली
 
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग के तहत वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट के नए युग की शुरुआत हुई है, क्योंकि अब टीम के कप्तान निकोलस पूरन हैं। आईपीएल 2022 के बीच किरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को अपने नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा।

निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज टीम का सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया गया और उन्होंने बतौर कप्तान पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम इस समय नीदरलैंड के दौरे पर है, जहां टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट में नए युग की शुरुआत दमदार अंदाज में हुई। कैरेबियाई टीम ने ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित इस मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया, जिसमें नीदरलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 240 रन बना सकी। नीदरलैंड के लिए 58 रन की पारी स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली, जबकि 47 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए। 39 रन मैक्स ओदाउद के बल्ले से निकले।
 
नीदरलैंड के लगभग हर बल्लेबाज को शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। वेस्टइंडीज की तरफ से 2-2 विकेट काइली मेयर्स और अकील हुसैन ने चटकाए। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को 45 ओवर में 247 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने शाई होप के शतक के दम पर 43वें ओवर की पहली गेंद पर 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। होप ने 119, शामर्ह ब्रूक्स ने 60 और ब्रैंडन किंग ने 58 रन की पारी खेली।

 

Back to top button