मुख्यमंत्री चौहान ने एसएएफ के जवान और सब इंस्पेक्टर के निधन पर किया दु:ख व्यक्त
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में पदस्थ एसएएफ के जवान सचिन चौहान और बालाघाट जिले के लालबर्रा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजकुमार कार्तिकेय का अलग-अलग सड़क दुर्घटना में निधन होने पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने और परिजन को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।