मानवता की भलाई के लिए मनवानी दंपत्ति ने किया देहदान
भिलाई। मानवता की भलाई के लिए देहदान करने वालों में भिलाई के मनवानी दंपत्ति का नाम भी जुड़ गया है। 44/बी,मैत्री विहार,राधिका नगर निवासी केके मनवानी एवं उनकी पत्नी तमन्ना मनवानी ने सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के बाद उनके माध्यम से अपनी देहदान की वसीयतें जारी की गई। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान(एम्स) रायपुर के नाम से जारी की गई देहदान की वसीयत में उनके पुत्र अंकित मनवानी ने साक्षी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर करते हुए अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। सिन्धी समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े केके मनवानी ने देहदान के उद्देश्य के बारे में बताया कि,अपनी मृत्यु के पश्चात् जिन्दा समाज की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु अपना शरीर दान करने का संकल्प हमने स्वेच्छा से लिया है। प्रनाम द्वारा 2008 से लगातार देहदान एवं नेत्रदान जैसे अनेक मानवसेवार्थ कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान 1098 प्रबुद्धजनों को देहदान हेतु प्रेरित किया गया जिनमें 138 लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की भलाई के लिए समर्पित की गई। प्रनाम की इस अभियान से जुड़े के लिए मोबाइल नंबर 9479273500 में संपर्क किया जा सकता है।