पंचायत चुनाव : बनाएंगे प्रचार और वोटर्स तक पहुंचने की रणनीति
भोपाल
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म होने के साथ ही भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्रों के मंडल अध्यक्षों और पूरी टीम को सक्रिय करने का प्लान लागू कर दिया है। सभी मंडल अध्यक्षों से कहा गया है कि 23 हजार पंचायतों के लिए मंडल क्षेत्र की कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और उसमें पन्ना प्रभारियों व बूथ पदाधिकारियों को हर हाल में बुलाया जाए। इस कार्यसमिति बैठक में इन पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार की रणनीति बताने का काम किया जाएगा।
प्रदेश में ग्रामीण मंडलों की कार्यसमिति की बैठकें अगले दो से तीन दिनों के भीतर करने के निर्देश संगठन ने मंडल अध्यक्षों को दिए हैं। भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में हितग्राहियों से संवाद करके उनके द्वारा योजनाओं का लाभ लिए जाने को लेकर तैयार किए जाने वाले 25 हजार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए जाएंगे। इसके लिए हितग्राही चयन करने और इसे वायरल करने पर चर्चा कार्यसमिति की बैठकों में होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आडियो ब्रिज के जरिये रविवार को इस संबंध में निर्देश दिए थे। इसके बाद कार्यसमिति की बैठकों का समय तय किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यही व्यवस्था नगरीय निकायों के चुनाव के लिए शहरी क्षेत्र की मंडल कार्य समितियों के मामले में लागू की जाएगी। जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि मंडलों की कार्यसमिति की बैठक कर संगठन की रणनीति पर अमल कराएं और इसकी रिपोर्ट भी भेजें। गौरतलब है कि प्रदेश कार्यसमिति और प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के बाद संगठन के निर्देश पर जिलों में कार्यसमिति और कोर कमेटी की बैठक 5 जून को कराई जा चुकी है।
10 जून को होगी बूथों की बैठक
प्रदेश संगठन ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में दस जून को बूथ स्तर की बैठक बुलाई जाए। इसमें बूथ संयोजक, पन्ना प्रभारी, बूथ महामंत्री के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं को बुलाकर संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन का रोडमैप बनाकर अमल किया जाए। पन्ना प्रभारी मंडल कार्यसमिति की बैठकों में शामिल होने के बाद बूथ की बैठक में सौंपे गए दायत्विों से बूथ कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे।