मुख्यमंत्री चौहान ने बादाम, नीम और बरगद के पौधे लगाए

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान, श्यामला हिल्स में कला कुंज फाउंडेशन के सदस्यों श्रीमती पूजा, चौकसे, सुनीतू नायडे, अनिकेत पाण्डे और श्रीमती पूनम चौकसे के साथ बादाम, नीम और बरगद के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने श्रमदान भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
फाउंडेशन वंचित लोगों के जीवन में बदलाव लाने, जरूरतमंद बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, छोटे विक्रताओं और एसएचजी समूहों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने के साथ वृक्षा-रोपण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का कार्य कर रहा है।
आज लगाए गए पौधों में बादाम का सेवन, उच्च रक्तचाप, कब्ज रोग और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसी तरह एंटीबायटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।



