मनोरंजन

जेनिफर विंगेट ने पूर्व पति करण सिंह ग्रोवर से तलाक के 8 साल बाद तोड़ी चुप्पी

ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर  इंडस्ट्री की पॉप्युलर कपल में से एक थे। इनका अफेयर और शादी भी खुब चर्चा में रही थी लेकिन दो साल के अंदर ही इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था। मतलब साल 2012 में सात फेरे लेने के बाद 2014 में ही सात जन्मों का बंधन झटके में तोड़कर उन्होंने अपने फैन्स को हैरान कर दिया था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की थी। लेकिन अब आठ साल बाद ऐक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपना हाल-ए-दर्द बयां किया है। जेनिफर और करण की मुलाकात टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर हुई थी। पर्दे पर तो इन्हें बतौर कपल दिखाया ही गया था। वहीं से इनकी रियल लाइफ डेटिंग शुरू हो गई थी। एक इंटरव्यू में जेनिफर ने अब इस स्ट्रेसफुल लाइफ के बारे में बात की है। साल 2014 में जब इनका तलाक हुआ तो चारों तरफ इसी की बातें होनी शुरू हुई लेकिन कभी कपल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। अब जेनिफर ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया है कि तलाक के बाद वह एकदम टूट गई थीं और उन्होंने अपने काम को ही प्रायोरिटी बना लिया था। जेनिफर के मुताबिक, 'मेरे अलग होने की खबर पब्लिक हो गई थी और मैं उस वक्त सोशल मीडिया पर नहीं थी। लोग मेरे और उसके बारे में बहुत भद्दी बातें लिख रहे थे। और यह हमारी प्राइवेसी पर सीधे तौर पर हमला था। वह समय मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण था। मैं एकदम टूट गई थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा था। मैं अपनी ही एक दुनिया में चली गई थी। काम ही था जिसने मुझे एक एनर्जी के साथ वापस आने में मदद की।

Back to top button