मध्य प्रदेश

प्री-मानसून गणना पक्षियों की 150 प्रजातियां मिली

भोपाल
मौसम बदले ही इंसानों की तरह पशु-पक्षियों की जीवनचर्या में दबलाव आया है। रातापानी सेंचुरी में पहली बार प्री-मानसून प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की गिनती की जा रही है। दो दिन चली इस गणना में 150 पक्षियों की प्रजातियों की पहचान हुई है। यह गणना औबेदुल्लागंज वन डिवीजन और तिन्सा फाउंडेशन और वाइल्ड वारियर्स संगठन के संयुक्त रूप से की जा रही है। जिसमें पक्षियों का डाटा एकात्रित किया जाा रहा है। जिससे इन प्रजातियों पर शोध किया जा सके।

Back to top button