भाजपा ने इंदौर और रतलाम के महापौर पद के उम्मीदवारो का नाम तय किया

 भोपाल
 भाजपा ने इंदौर महापौर पद के लिए पुष्यमित्र भार्गव और रतलाम महापौर पद के लिए प्रहलाद पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। अभी ग्वालियर महापौर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया। उम्मीदवार घोषित होने के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर तस्वीर अब साफ हो गई है। एक-दो दिन में अधिकांश निकायों के लिए पार्षद पद के उम्मीदवार भी घोषित कर दिए जाएंगे।

नगर निगम-उम्मीदवार भाजपा- कांग्रेस

भोपाल- मालती राय- विभा पटेल

इंदौर- पुष्यमित्र भार्गव- संजय शुक्ला

ग्वालियर- घोषित नहीं- शोभा सिकरवार

मुरैना-मीना जाटव- शारदा सोलंकी

जबलपुर- डा.जितेन्द्र नामदार-जगत बहादुर सिंह 'अन्नू'

सागर-संगीता तिवारी- निधि जैन

छिंदवाड़ा- अनंत धुर्वे-विक्रम अहाके

खंडवा-अमृता यादव-आभा मिश्रा

बुरहानपुर-माधुरी पटेल-शहनाज अंसारी

रीवा-प्रबोध व्यास-अजय मिश्रा

सिंगरौली-चंद्रप्रताप विश्वकर्मा-अरविंद सिंह चंदेल

कटनी-ज्योति दीक्षित-श्रेहा खंडेलवाल

देवास-गीता अग्रवाल- विनोदिनी व्यास

सतना- योगेश ताम्रकार-सिद्धार्थ कुशवाह

उज्जैन-मुकेश टटवाल-महेश परमार

रतलाम- प्रहलाद पटेल-घोषित नहीं

Back to top button