पंजाब में तेज आंधी के साथ बरसे मेघ, पठानकोट में गिरे ओले, IMD ने कहा- 18 जून तक वर्षा होगी

पंजाब
पंजाब में तेज आंधी-बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। यहां पठानकोट में ओले भी गिरे। जिससे मौसम ठंडा हो गया। वरना इससे पहले पंजाब में लोग तपिश से बेहाल थे। राहत तब मिली जब बीते रात 8 बजे कई जगह मौसम में बदलाव हुआ। कुछ स्थानों पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। फिर बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने कहा है कि, पूरे राज्य में बारिश 18 तक संभव है।
मौसम विभाग के केंद्र ने बताया कि, पठानकोट में यहां 5 बजे तक आधा घंटे तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। होशियारपुर और बटाला में भी हल्की बारिश हुई। राज्य में अब 16 से 18 जून तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवा भी चल सकते ही। बुधवार का बठिंडा 46.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि सबसे गर्म रातें पटियाला, लुधियाना और कपूरथला की गुजरीं।
यहां तेज बारिश के आसार भारतीय मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के कारण ही मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं, 20 से 25 जून के बीच प्री-मानसून की बौछारें शुरू होने के आसार हैं। सूबे में मानसून का आगमन 30 जून काे होता है,लेकिन संभावना है कि 1 से 3 दिन पहले मानसून आ सकता है। इसके अलावा कल हिमाचल में भी बारिश हुई। कुल्लू में बादल फट गए।



