छत्तीसगढ़

माता कौशल्या मंदिर में पहली बार 5000 लोग करेंगे योगा फार ह्यूमैनिटी थीम पर योग

रायपुर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में पहली बार 5000 लोग एक साथ योगा फार ह्यूमैनिटी थीम पर योग करेंगे। इस दौरान महिला, बुजुर्ग, युवक-युवतियों के अलावा मंत्री, विधायक, पार्षद, अधिकारीगण शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम तीन पर्यटन अथवा धार्मिक केंद्रों में योग किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है।

Back to top button