देश

असम-मेघालय की बाढ़ में 31 की मौत, 1700 गांव पानी में डूबे

नई दिल्ली

असम और मेघालय में बाढ़ और नदियों के लगाता बढ़ते जलस्तर की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बाढ़ की वजह से अभी तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,000 से ज्यादा गांव पानी में समा चुके हैं. दोनों राज्यों में लगातार हो रही है बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. असम के 28 जिलो में बाढ़ से कम से कम 19 लाख लोग प्रभावित हैं. राज्य सरकार से जुड़े अधिकारी के अनुसार कई इलाकों में ब्रह्मपुत्र और गौरांग नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. बाढ़ से पीड़ित जिलों में 43,000 हेक्टेयर्स से ज्यादा खेतीहर जमीन पानी मे समा चुकी है. राज्य सरकार के अनुसार 1510 गांव पूरी तरह से पानी के अंदर हैं. बाढ़ से सबसे बुरा हाल असम के बजाली जिले का है.

बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. स्थानीय लोगों को हिदायत दी गई है कि जब तक कोई बहुत जरूरी काम या मेडिकल इमरजेंसी ना हो तब तक वो अपने घरों से बाहर न जाएं. बाढ़ से राजधानी गुवाहाटी का भी बुरा हाल है. कई जगहों पर पानी भर जाने की वजह लोग अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं. गुवाहाटी शहर में भी कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिसमें तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है.

अधिकारी के अनुसार निचले असम के रंगिया इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम छह ट्रेन को कैंसिल किया गया है साथ ही चार अन्य गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं, बाढ़ से मेघालय का भी बुरा हाल है. यहां बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार ने चार कमेटी बनाई है. सभी कमेटी कैबिनेट मंत्री की देखरेख में काम करेंगे. भारी बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्ग छह को बंद कर दिया गया है.  मौसम विभाग ने राज्य में आगे भी भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

असम में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच बॉलीवुड ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अभिनेता अर्जुन कपूर ने सीएम फंड में पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सीएम बिस्वा ने दोनों का धन्यवाद किया है.

असम में पिछले तीन चार दिनों से तेज बारिश की वजह से हालात सबसे ज्यादा खराब बने हुए हैं. राज्य के करीब 25 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के नये जिला बजली में बाढ़ से सबसे खराब स्थिति है.

अधिकारियों ने बताया कि असम में इस समय ब्रह्मपुत्र, गौरांग, कोपिली, मानस और पगलाड़िया नदियों का जलस्तर कई इलाकों में खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है.

बाढ़ की वजह से राज्य में 19782.80 हेक्टेयर फसल भूमि बर्बाद हो गई है. राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 72 राजस्व मंडलों के अंतर्गत आने वाले 1,510 गांव इस समय पानी में डूबे हुए हैं.

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाढ़ प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी किया और लोगों से अपील की है वे अपने घरों से बाहर न निकलें जब तक बहुत ही जरूरी न हो. या फिर किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी न हो.

एनडीटीवी के अनुसार राजधानी गुवाहाटी के कई हिस्से पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं. गुवाहाटी में तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की घटना भी सामने आई है. नूनमंती क्षेत्र में अजंतानगर में भूस्खलन की घटना में 3 लोग घायल हो गए थे. बक्सा में दिंहिंग नदी का जलस्तर बढ़ने से सुबनखाटा में पुल का एक हिस्सा गिर गया.

अधिकारियों के अनुसार असम के निचले भाग में रंगिया डिवीजन के नलबाड़ी और घोगरापार के बीच पटरियों पर जलभराव की समस्या बढ़ गई. रेलवे ट्रैक पर पानी भरे होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और निर्देशक रोहित शेट्टी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का योगदान दिया. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया और उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया.

असम के अलावा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश ने लोगों को जमकर परेशान किया हुआ है. मेघालय में भूस्खलन, बिजली गिरने और अचानक बाढ़ आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेघालय में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने चार क्षेत्रों के लिए चार समितियों का गठन किया है. प्रत्येक समिति की अध्यक्षता एक कैबिनेट मंत्री द्वारा की जा रही है.

तेज बारिश के बाद राषट्रीय राजमार्ग 6 के कुछ हिस्से धंस गए जिसके बाद इस राजमार्ग को यातायात को बंद कर दिया गया. यह राजमार्ग त्रिपुरा, दक्षिणी असम, मिजोरम और मेघालय के कुछ हिस्सों को जोड़ता है. असम में गुरुवार को मझोरचुआ क्षेत्र में कलाईगांव उदालगुरी को आपस में जोड़ने वाली एक सड़क का हिस्सा तेज बारिश में बह गया. भारी बारिश के बाद कलाईगांव में कम से कम 10 गांव पानी में डूब गए.  

Back to top button