छत्तीसगढ़

निगम मुख्यालय भवन में आधार कार्ड बनाने अब टोकन सिस्टम

रायपुर
महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुवेर्दी के निर्देश पर रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन स्थित आधार केंद्र को नागरिकों के लिए सर्व सुविधायुक्त बना दिया गया है। महापौर ढेबर ने आज इसका औपचारिक निरीक्षण कर यहां की सुविधाओं को परखा।

नया आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड में त्रुटि सुधरवाने जैसे कार्यों के लिए नागरिकों की यहां भीड़ लगी रहती थी। इस वजह से कई बार व्यवस्था बिगड़ जाती थी। जिसे दूर करते हुए यहां टोकन सिस्टम कर दिया गया है। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु अलग काउंटर भी बना दिया गया है टोकन पाकर इंतजार कर रहे नागरिकों के लिए वेटिंग एरिया बनाकर कुर्सियां आदि की उचित व्यवस्था भी की गई है।

Back to top button