गैजेट

इंस्टाग्राम ने अपग्रेड किये कई फीचर

इंस्टाग्राम्स (Instagram) ने कई फीचर को अपग्रेड कर दिया है। इंस्टाग्राम अब कई शानदार फीचर से लैस भी है। हाल ही में क्लोज फ्रेंड फीचर, 90 सेकेंड वीडियो फीचर से लेकर कई फीचर्स कंपनी ने यूजर्स को सौगात के रूप में दिया है। अब इसमें से ही नया फीचर है ट्रेंडिंग हैशटैग। आप अगर इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो आपको यह समझ आ रहा होगा कि हैशटैग क्या है। ये हैशटैग एक यूजर के कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के काम आता है। अब सवाल यह है कि कौन सा ऐसा हैशटैग डालें, जो ट्रेंड में हो। ट्रेंडिंग हैशटैग (Trending Hashtag) के बारे में आखिर कैसे पता लगाया जाए। चलिए आपको बताते हैं।

पोस्ट करने से पहले हैशटैग जरूर डालें
यूजर के पोस्ट, रील्स और स्टोरीज को बूस्ट करने के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग काफी काम का साबित होता है। इन पोस्ट्स में बेस्ट मेमोरी, एक्टिविटी, आपकी एक्टिंग वगैरह होती है। अगर आप चाहते हैं कि पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। तो आपको सही हैशटैग डालना जरूरी है। अगर आप सही हैशटैग नहीं डालते हैं तो आपके पोस्ट को ज्यादा लोग नहीं देख पाएंगे। या यूं कहें कि ज्यादा लोगों तक आपका वह पोस्ट नहीं पहुंच पाएगा। आपको जानकारी दें कि आपको अगर फॉलोअर्स और ऑडियंस बढ़ाना है तो सबसे बेहतर तरीका बेस्ट हैशटैग चुनना है। कंटेंट के साथ लगाया गया सारा हैशटैग सही हो, यह जरूरी नहीं होता है। लेकिन आप अगर कोई पोस्ट करें तो सोच-समझकर हैशटैग का इस्तेमाल करें। ये हैशटैग ही आपके पोस्ट को सही लोगों तक पहुंचाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए हैशटैग ज्यादा जरूरी होता है। हैशटैग पर क्लिक करने से लोगों को उससे जुड़ा सारा कंटेंट दिखने लगता है। इस कारण अगर आप भी अपनी स्टोरी या फिर पोस्ट में ट्रेंडिंग हैशटैग लगाएंगे तो आसानी से ज्यादा लोग आपके पोस्ट तक पहुंच पाएंगे।

ट्रेडिंग हैशटैग सर्च करने का तरीका
इंस्टाग्राम के सर्च बार पर क्लिक करें।
जैसा पोस्ट करना चाहते हैं, वैसा हैशटैग सर्च करें।
अगर आप सचिन तेंदुलकर से जुड़ा पोस्ट डाल रहे हैं, तो #Sachin या #Tendulkar लिखें।
ऐसा करते ही आपके सामने Sachin Tendulkar के नाम वाले कई हैशटैग आने लगेंगे।
अब उसमें देखें कि जिसमें ज्यादा नंबर हैं, उसे सेलेक्ट कर लें।

इंस्टाग्राम में हैशटैग लगाने का तरीका
इंस्टाग्राम में पोस्ट पर क्लिक करें और फोटो या स्टोरी अपलोड करें।
पोस्ट करने से पहले कैप्शन डालें।
वही आपको Hashtag भी एड करना पड़ेगा।
हैशटैग डालते वक्त ही दिखेगा कि उस हैशटैग का रीच कितना है।
जिसमें ज्यादा व्यूज हैं उसे चुन सकते हैं।

Back to top button