कन्हैयालाल के परिजनों को दिया जाएगा 31 लाख का मुआवजा, जांच के लिए SIT का भी हुआ गठन

उदयपुर
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारोपी (गौस मोहम्मद और रियाज) कपड़े सिलाने के बहाने टेलर की दुकान में घुसे थे। इस निर्मम हत्याकांड के बाद राजस्थान सरकार ने पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। तो वहीं, अब सरकार ने टेलर कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख रुपए का मुआवजे और परिवार को दो सदस्यों को नौकरी दिए जाने की घोषणा भी की है। उदयपुर की घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी से लिंक ना हो तब तक ऐसी घटनाएं नहीं होती है, ये अनुभव कहता है। उसी रूप में इस मामले की जांच की जा रही है। मैं एक मीटिंग में जा रहा हूं और इसके नतीजे के बारे में आपको बताऊंगा।' सीएम ने कहा कि उनके क्या इरादे थे, उनके किससे लिंक थे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर, इन सभी बातों का खुलासा होगा। इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और ये घटना मामूली नहीं है और ऐसे नहीं हो सकती है। तो वहीं, उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को 31 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।
एसआईटी का हुई गठित उदयपुर घटना पर राजस्थान सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी गई है। पुलिस ने 6 घंटे में आरोपियों को पकड़ा है। इस तरह की घटना न हो उसके लिए प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ की देख-रेख में एक टीम को तैयार कर मौके पर रवाना किया गया है।
तसलीमा नसरीन ने कहा- 'हिंदू भी सेफ नहीं' उदयपुर की घटना पर गरमाई सियासत उदयपुर की घटना पर अब राजनीतिक सियासत भी गरमा गई है। भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जहां त्योहारों पर बिलजी न देने और धारा 144 लागू करने जैसे आरोप लगाए है। तो वहीं, राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बीजेपी को ऐसी घटना के पीछे जिम्मेदार बताया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मीणा ने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा था कि BJP ने देश में केरोसिन छिड़क दिया है जो कहीं भी आग सुलगा सकता है। यह भाजपा का किया धरा है और निश्चित रूप से भाजपा इन घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है। कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हुईं?।' कहा कि यह अपने स्वार्थ और राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की घटनाओं को भड़वा देते हैं।



