छत्तीसगढ़

जनचौपाल सोमवार को और मंगलवार को होगी साप्ताहिक टी एल बैठक

रायपुर
रायपुर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे हर हफ्ते सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक जन चौपाल में आमजनों की समस्यायें सुनेंगे और उनका यथा संभव समाधान करेंगे। जनचौपाल कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी।

जिले के कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ भुरे ने साप्ताहिक कार्य योजना के बारे में अधिकारियों से बात की। कलेक्टर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में रहकर शासकीय कार्यो का संपादन करेंगे। डॉ भुरे बुधवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। हर मंगलवार को शाम चार बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी,जिसमें विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

Back to top button