छत्तीसगढ़

राष्ट्रसंतों का नगर प्रवेश 10 को

रायपुर
राष्ट्रसंत महोपाध्याय ललितप्रभसागर एवं डॉ. मुनिश्री शांतिप्रिय सागर सहित मुनि भगवंतों का चातुर्मासिक नगर प्रवेश रविवार 10 जुलाई को होगा. 10 जुलाई से संवत्सरी महापर्व तक आउटडोर स्टेडियम के प्रांगण में सत्संग-प्रवचनमाला चलेगी. राष्ट्र संतों के रायपुर चातुर्मास की घोषणा से संपूर्ण छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है. गुरुजनों का चातुर्मासिक प्रवास जैन दादावाड़ी में होगा. वहीं पर ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास व भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी. गुरुजनों का दिव्य सत्संग आउटडोर स्टेडियम मैदान में होगा. इसके लिए प्रशासनिक कार्यवाही पूरी हो चुकी है. सत्संग का यह महाकुंभ जन-जन के बीच पारिवारिक प्रेम, सामाजिक सद्भावना, व्यक्तित्व निर्माण और आध्यात्मिक विकास की सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा.

Back to top button