छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में धान खरीदी मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक आज

रायपुर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2022-2023 में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति के संबंध विस्तार से विचार-विमर्श होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा गठित मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक बुधवार 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे महानदी भवन मंत्रालय स्थित समिति कक्ष क्रमांक एस-0-12 में होगी।

बैठक में मंत्री मंडलीय उप समिति के सदस्यगण वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रविन्द्र चौबे और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे। बैठक में उपार्जन केंद्रों की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग एवं धान परिवहन, संग्रहण, भंडारण तथा रख-रखाव के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।

Back to top button