पप्पू यादव ने बताया लालू का हाल, कहा- 140 करोड़ लोगों को यह जानना जरूरी
पटना
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव बीमार हैं। पटना के राबड़ी आवास की सीढ़ियों से फिसलने के बाद उनके शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया है। राजद अध्यक्ष को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेहतर इलाज के लिए बुधवार की शाम लालू को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। दिल्ली में लालू की सेहत जानने कई नेता पहुंचे। बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकारी पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी लालू से मुलाकात की। एम्स के बाहर मीडिया से बातचीत में पप्पू ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग लालू के स्वास्थ्य के विषय में जानना चाहते हैं। लालू बेहतर हैं। लालू ने पप्पू से बात की और अपनी समस्या बताई।
पप्पू ने कहा कि अस्पताल से जो लालू की तस्वीरें सामने आई थीं वह काफी पीड़ा दायक थी। लालू ऐसी हालत में होंगे ऐसा तो कल्पना मुश्किल है। देश में लालू के समर्थक हैं। बेहतर यह बात है कि राजद सुप्रीमो स्वास्थ्य हैं। परिस्थितियां कभी-कभी महायायकों को भी परेशान करती हैं। उम्मीद है कि लालू जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। करोड़ों लोगों की दुआ उनके साथ है। पप्पू ने कहा कि लालू से अस्पताल में मुलाकात करना और उनको देखना सुकून भरा पल था।
नित्यानंद राय भी पहुंचे अस्पताल
इसके पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली स्थित एम्स पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की। नित्यानंद ने उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू के अस्वस्थ होने पर तेजस्वी से फोन पर बातकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था। नित्यानंद राय ने कहा, ईश्वर से लालू के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वहीं पटना के निजी अस्पताल में बुधवार को नीतीश कुमार भी लालू से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी हास्पिटल में मौजूद थे।