मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह निर्विरोध अबेर आदर्श ग्राम पंचायत के उपसरपंच बनाए

सतना
श्रीधर सिंह सिटी रिपोर्टर आज दिनाक 26/7/2022 को नवनिर्वाचित रामपुर बघेलान जनपद पंचायत कोटर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत अबेर के नवनिर्मित उपसरपंच महेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं रामपुर ब्लाक का सबसे बड़ा गांव आदर्श ग्राम पंचायत अबेर है यह मेरे गर्व की बात है कि अबेर गांव का उपसरपंच निर्विरोध बना हूं, जो भी संभव होगा मैं अपने गांव के लिए विकास करूंगा। महेन्द्र सिंह निर्विरोध अबेर आदर्श ग्राम पंचायत के उपसरपंच बनाए गए। उनको अबेर ग्राम पंचायत की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद।



