जनपद अध्यक्ष की फाईट से पहले अपने-अपने दांव, अपनी सरकार वाले राज्यों में जमे कांग्रेस के जनपद सदस्य

भोपाल
प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे जनपद पंचायत के अध्यक्षों के चुनाव को लेकर दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस ने जहां अपने सौ के लगभग जनपद सदस्यों को अपनी ही सरकार वाले पड़ोसी राज्यों में रखा है। वहीं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से जनपद पंचायत के सदस्यों से मेल मुलाकात कर रहे हैं। उनका यह क्रम आज भी जारी रहा।

आज भी उन्होंने कई सदस्यों से मुलाकात की। पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान वाले जनपद पंचायतों के बुधवार को  अध्यक्ष चुने जाएंगे। जबकि दूसरे और तीसरे चरण के मतदान वाले जनपद पंचायतों में गुरुवार को अध्यक्ष का चुनाव होगा।  चुनाव इतना कशमकश भरा हो चुका है कि दोनों ही दल अपने-अपने दावे के साथ ही सदस्यों को साधने में पूरी ताकत लगा रहे हैं।  कांग्रेस ने मालवा और उसके आसपास के क्षेत्र के जनपद सदस्यों को राजस्थान भेज दिया है। जबकि महाकौशल क्षेत्र के जनपद सदस्यों को छत्तीसगढ़ भेजा गया है। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। दोनों राज्यों में से आज रात में कुछ जनपद सदस्य अपने क्षेत्र में पहुंचेंगे। इन्हें बुधवार को वोटिंग करना होगी।

सीएम की मुलाकात
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जनप्रतिनिधियों से आज मुलाकात कर रहे हैं। वे दो चरणों में इनसे मिले हैं। पहला चरण सुबह सवा 11 बजे से शुरू हुआ। जबकि दोपहर में वे फिर से कुछ जनपद सदस्यों से मुलाकात करेंगे। सीएम से मुलाकात के पहले  पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मुलाकात सीधी जिले के मझौली नगर परिषद और सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र की जनपद पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों से हुई थी।

Back to top button