देश

आईलेट्स की परीक्षा में बलूटुथ से नकल करवाने वाले गैंग का पर्दाफाश

लुधियाना
इलेक्ट्रानिक डिवाइस ब्लू टुथ की मदद से आईलेट्स की परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का लुधियाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को साहनेवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका सरगना गुरभेज सिंह फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, साहनेवाल पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी दौरान इस गिरेाह के सदस्यों को काबू किया है। आरोपित आईलेट्स के पेपर में इेलक्ट्रोनिक्स डिवाइस ब्लू टुथ से नकल करवाते थे। पुलिस ने इनके पास से ब्लूटुथ और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए तीनों युवक मोगा के निवासी हैं और इनका चौथा साथी श्री मुक्तसर साहिब में सेंटर चलाता है, जिसकी पुलिस को तलाश है।

एडीसीपी 2 सुहैल कासिम मीर ने बताया कि साहनेवाल के एसएचओ इंसपेक्टर अमनदीप सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईलेटस का पेपर दिलाने में स्टूडेंट की सहायता करते हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दिलबाग सिंह निवासी गांव रोडे मोगा, हरसंगीत सिंह निवासी संगतपुरा, जसप्रीत सिंह संगतपुरा मोगा को काबू किया है। इन्होंने मुक्तसर साहिब के गुरभेज सिंह के साथ मिलकर गिरोह बनाया हुआ है। गिरोह का मुखिया गुरभेज सिंह है, जो श्री मुक्तसर साहिब में मास्टर्स आईलेटस एवं इमीग्रेशन के नाम से सेंटर चलाता है। यह लोग आईडीपी इंटरनेशनल कंपनी हेड आफिसर ग्रुरग्राम की तरफ से लिए जाते आईलेटस की परीक्षा का प्रश्नपत्र इग्जामीनेशन हाल से मंगवा लेते थे और उसके प्रश्नों के उत्तर स्टूडेंटस को फोन पर नोट करवाते थे। आईलेटस में बैंड आने पर उनसे मोटी रकम वसूल करते थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ थाना साहनेवाल में आपराधिक मामला दर्ज किया है।

 

Back to top button