मध्य प्रदेश

बिहरा से महदेवा होते हुए ढोंढी नहर मार्ग का निर्माण कराने एसडीओ के. पी. मिश्रा के द्वारा आश्वासन प्राप्त

सतना
कोटर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरा क्र.1 को मिली एक और  बड़ी सौगात,अभी अभी नवनिर्वाचित सरपंच आदरणीय रवि प्रताप सिंह जी, कुछ ही दिन हुए पद में आए यहां तक कि अभी प्रभार भी नही मिला इसके बावजूद भी असंभव कार्यों को संभव करते हुए एक के बाद बड़ी उपलब्धि प्राप्त करते हुए लगातार प्रयास करके बाणसागर परियोजना विभाग के एसडीओ साहब सम्माननीय के. पी. मिश्रा जी से मिलकर उन्हें सम्मान पूर्वक आमंत्रित कर बिहरा से महादेवा होते हुए ढोंढी नहर मार्ग का निर्माण कराने का जायजा लिए ।

किए वादों में से सड़क भी अहम मुद्दा था विकास के कार्यों का जिसकी शुरुआत प्रमाण पत्र पाने के तुरंत बाद ही हो गई थी।मान. एसडीओ साहब के. पी. मिश्रा जी से सड़क निर्माण का आश्वासन प्राप्त हो चुका है वर्षा पश्चात जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इस तरह एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है जल्द ही बिहरा पंचायत की एक नई छवि आप सबको देखने को मिलेगी।

Back to top button