छत्तीसगढ़

पाठक व शर्मा को मिला अतिरिक्त प्रभार

रायपुर
सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेव के अफसर जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव राजस्व का अतिरिक्त प्रभार देने के साथ ही रमेश शर्मा को भी संचालक मुद्रण एवं लेखन सामग्री का दाखित्व सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि पाठक जल संसाधन विभाग के  विशेष सचिव है और उन्हें राजस्व एवं आपदा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह संचालक समाज कल्याण रमेश कुमार शर्मा को मुद्रण एवं लेखन का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इस आशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुए है।

Back to top button