मध्य प्रदेश

राज्य सरकार रवीन्द्र भवन को फिल्मों, बेबसीरीज और सीरियल की शूटिंग के लिए किराए पर देकर भरेगी खजाना

भोपाल

रवीन्द्र भवन के सभागृहों, आडिटोरियम और खुले परिसर को अब राज्य सरकार फिल्मों, बेबसीरीज और सीरियल की शूटिंग के लिए किराए पर देकर खजाना भरने की तैयारी में है। इसके लिए एक दिन का एक लाख साठ हजार रुपए तक किराया वसूला जाएगा। नई साज-सज्जा के साथ रवीन्द्र भवन के नवीन सभागार, आडिटोरियम बनकर तैयार है। संस्कृति विभाग ने इनका किराया भी तय कर दिया है। राज्य सरकार अब नवीन मुख्य सभागृह हंसध्वनि को फिल्म, टीवी शो, बेब सीरीज और सीरियल की शूटिंग के लिए किराए पर देगी। इसका 24 घंटे का किराया एक लाख 60 हजार रुपए होगा। तीन दिन के लिए साढ़े तीन लाख, सात दिन के लिए सात लाख, पंद्रह दिन के लिए दस लाख और एक माह के लिए बीस लाख रुपए किराया वसूला जाएगा। रवीन्द्र भवन का अंजनी सभागृह फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो और सीरियल की शूटिंग के लिए एक दिन का किराया अस्सी हजार रुपए, तीन दिन का दो लाख, सात दिन का चार लाख, पंद्रह दिन का आठ लाख, एक माह का बारह लाख रुपए होगा। गौरांजनी मिनी आॅडिटोरियम में शूटिंग के लिए एक दिन का किराया  पचास हजार, तीन दिन का एक लाख बीस हजार, सात दिन का दो लाख तीस हजार, पंद्रह दिन का साढ़े चार लाख, एक माह का किराया साढ़े आठ लाख रुपए होगा।  

गैलरियों, पार्किंग के लिए भी देना होगा अतिरिक्त शुल्क
रवीन्द्र भवन की चित्रागौरी गैलरी एक और दो के लिए तीन हजार रुपए और बाणगंगा बस्ती की ओर नीलाम्बरी खुले मैदान के लिए पचास हजार रुपए किराया होगा। मालकौस मीटिंग रूम, ललित आर्ट गैलरी, वागीश्वरी रिहर्सल रूम, संगीत नृत्य और नाटकों की रिहर्सल के लिए रूम, भवन के सामने पार्क, भवन के आसपास के खुले स्थान बैंक्वेट हाल, बोर्ड रूम, मीटिंग रूम, वीआईपी और सामान्य  पार्किंग के लिए भी अब किराया वसूला जाएगा।

Back to top button