मध्य प्रदेश

नक्सलियों का शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट, भारी पुलिस बल जंगलों में कर रहा सर्चिंग

भोपाल
छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के हिस्से में इस दिनों नक्सलियों के मूवमेंट को रोकने के लिए बालाघाट रेंज की पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। इन दिनों नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसके चलते उनके मूवमेंट तेज होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने अमरकटंक और उसके आसपास तक पहुंचने वाले रास्तों पर अपनी नजर गढ़ा रखी है।

नक्सलियों ने यहां के दो गांवों में कुछ पर्चे फेंके हैं। इन पर्चों में पिछले महीने एनकाउंटर में मारे गए तीन नक्सलियों को जिक्र किया गया है। इसमें पुलिस ने तीस लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों के नाम लिखे हुए पर्चे बालाघाट जिले के दो गांवों में फेंके गए हैं। इसके बाद से पुलिस और सक्रिय हो गई है।

पुलिस ने हॉक फोर्स, एसएएफ, जिला पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों को मैदान में उतार दिया है। खासकर इस बार यह ध्यान रखा जा रहा है कि नक्सलियों का मूवमेंट अमरकंटक तरफ न बढ़े, इसको फोकस रख पुलिस सर्च कर रही है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के साथ ही मंडला और डिंडौरी के रास्ते अमरकंटक तक नक्सली न पहुंचे इसलिए इन रास्तों पर पुलिस की सबसे ज्यादा सर्चिंग चल रही है। दरअसल नक्सली अपना नया कमांड सेंटर अमरकंटक के आसपास बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस इनके इस मंसूबे को सफल नहीं होने देना चाह रही है।

इधर बारिश के चलते जंगलों में झाड़ इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस को सर्चिंग में परेशानी आ रही है। कई जगहों पर स्थिति यह हो जाती है कि पुलिस को जंगल का चार-पांच मीटर के आगे का ही नहीं दिखा पाता है। ऐसे में पुलिस और ज्यादा मुस्तैदी से यहां पर सर्चिंग कर रही है।

Back to top button