छत्तीसगढ़

बिजली बिल हाफ योजना के हितग्राहियों को कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र

रायपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047 थीम पर आयोजित ऊर्जा महोत्सव का आयोजन रायपुर मेडिकल कालेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल रूप से शामिल हुए। यह आयोजन देश के 100 स्थानों पर एक साथ आयोजित किए गए।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मेडिकल सभागार में आयोजित ऊर्जा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बिजली बिल हाफ योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया उसमें माना बस्ती के अशोक कुमार दुबे, गुल्लू के लक्ष्मीनारायण, पारा गांव के भगवानदास सतनामी, देवरी के राम प्रसाद साहू, दादर झोरी के मुन्ना लाल साहू, माना बस्ती के तरुण बैस, मंदिर हसौद के नरेश बघेल, कुरूद के नंदकुमार, हसदा के देवनाथ विश्वकर्मा, माना बस्ती के नवीन कुमार सिन्हा, तर्री के बलराम निषाद ,छाता के दूज बाई यादव, गौरभंठ के बरातू राम साहू ,माना बस्ती के अभिषेक निर्मलकर, बोरियाकला के भगवती वर्मा ,आरंग के टेकराम लोधी ,नयापारा राजिम के रुकमणी साहू शामिल हैं।

Back to top button