मध्य प्रदेश

चिकित्‍सा विभाग के क्‍लर्क के घर ईओडब्‍ल्‍यू की कार्रवाई

भोपाल
 बुधवार सुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्‍ठ (ईओडब्‍ल्‍यू) की टीमों ने जबलपुुर और भोपाल में एक साथ छापामार कार्रवाई की। जबलपुर में एक सहायक यंत्री के घर पर ईओडब्‍ल्‍यू का छापा पड़ा, तो वहीं राजधानी के संत हिरदाराम नगर में मिनी मार्केट रोड स्थित एक शासकीय कर्मचारी के यहां ईओडब्‍ल्‍यू ने दबिश दी। उक्‍त शासकीय कर्मचारी सतपुड़ा भवन में चिकित्‍सा विभाग में क्‍लर्क है। टीम ने मौके पर पहुंचते ही परिवार के सदस्‍यों के घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी और दस्‍तावेजों को अपने कब्‍जे में छानबीन शुरू कर दी। इस छापामार कार्रवाई के दौरान क्‍लर्क ने फिनाइल पी लिया। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। कर्मचारी के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात है। टीम आय से अधिक संपत्‍ति के मामले में कार्रवाई करने पहुंची है।

Back to top button