छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री को रायगढ़ के जन्माष्टमी मेला में शामिल होने का मिला न्यौता

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में श्याम मंडल रायगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के 17 अगस्त से रायगढ़ में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी के मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यह मेला रायगढ़ में विगत 50 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में आमजन शामिल होते हैं। मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी मेला का न्यौता सहर्ष स्वीकार करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सहित अनिल केडिया, प्रदीप गर्ग व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button