मध्य प्रदेश

तकनीकी कमी के चलते निरस्त रहेंगी 10 ट्रेनें

भोपाल
रेलवे के नागपुर डिवीजन में तकनीकी कामों के चलते करीब 10 टेÑनें शनिवार से 13 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। त्योहारी सीजन में इन टेÑनों को निरस्त करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन टेÑनों में जोधपुर एक्सपे्रस, बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-भगत आदि हैं।

अस्थाई लगेगा एसी कोच
अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची का क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या उदयपुर सिटी शालीमार साप्ताहिक एक्सपे्रस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इससे आरएसी प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होगी।

Back to top button