मध्य प्रदेश

पंडित हरिशंकर परसाई की स्मारक बनाई जायेगी

जमानी
आज़ ग्राम जमानी में पंडित हरिशंकर परसाई की जन्म जयंती मनाई गई हरिशंकर परसाई जी का जन्म 22-08-1924 को हुआ था पंडित जी 6 साल की उम्र में जमानी छोड़कर नागपुर चलें गये बहा पर जाकर बह साहित्यकार बन गये पूरे देश में पंडित जी ने बहुत नाम कमाया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल ने बताया की आने बाले वर्ष में पंडित जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे होंगे हम  सभी जनप्रतिनिधि मिलकर पंडित हरिशंकर परसाई जी की समाधि स्थल पर स्मारक बनायेंगे सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर ली है सभी ने बोला है पंडित हरिशंकर परसाई जी के यहा हम स्मारक में सभी सहयोग करेंगे जन्म जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल, जनपद सदस्य सुनील नागले, जनपद सदस्य सुखराम कुमरे, सरपंच लता कुमरे, हेमंत दुवे, रामविलास चौधरी, निखिलेश यादव, संजय तुमराम, मानसिंह कलमें, सचिन सेनी, राजीव सेनी, रोजगार सहायक ललित यादव एवं क्षेत्र की जनता युवाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पंडित हरिशंकर परसाई जी को याद किया ।

Back to top button