मनोरंजन

अमिताभ बच्चन फिर हुए कोरोना संक्रमित

मुंबई

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खुद अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बॉलीवुड मेगास्टार ने अपनी कोविड -19 रिपोर्ट साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और हाल के दिनों में उनके सम्पर्क में आए लोगों से अपील की कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। बिग बी सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति 14 की शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर किया, 'अभी-अभी मेरी CoViD रिपोर्ट पॉजिटिव आई है .. वे सभी जो मेरे आस-पास हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।'

जुलाई 2020 में भी Amitabh Bachchan को हुआ था कोरोना

अमिताभ बच्चन को जुलाई 2020 में भी कोरोना हुआ था। यह देश में कोरोना की पहली लहर थी। अमिताभ के अलावा बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या को भी कोरोना ने जकड़ लिया था। तब अमिताभ को नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वे दो सप्ताह से अधिक समय तक वहां रहे थे। अमिताभ बच्चन आखिरी बार बड़े पर्दे पर अजय देवगन की 'रनवे 34' में नजर आए थे। वह फिलहाल सोनी टीवी के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में नजर आ रहे हैं।

Back to top button