मध्य प्रदेश

नागौद की नाली में मिली नवजात बच्ची

सतना
नागौद से आई शर्मनाक खबर, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद के बगल में अज्ञात नवजात बच्ची मिली, बुधवार की सुबह सफाई कर्मचारी जब नाली की सफाई करने पहुंचा तब नाली में एक नवजात बच्ची को देखा, आनन-फानन में हो भीड़ लग गई , 100  नंबर को सूचना दी गई , इसके पहले ही अस्पताल की नर्स  पहुंचकर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ बताई गई है।

Back to top button