गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित

नई दिल्ली
 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित किया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कोई सदस्य राज्यसभा के लिए पहुंचा है। गुलाम अली जम्मू कश्मीर से गुज्जर समुदाय से आते हैं।

बता दें कि इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि साल 2019 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था।

 

Back to top button