उत्तर प्रदेश

छात्रवृत्ति के लिए इंतजार खत्म, इस डेट को छात्रों के खाते आएगी स्कॉलरशिप

लखनऊ
 
प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पंसख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि उनके बैंक खातों में भेजे जाने की समय सारिणी बदल दी गयी है। इस बार 28 दिसम्बर और फिर अगले साल 24 फरवरी आवेदक छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में यह राशि भेजी जाएगी।

अभी तक दो अक्तूबर और 26 जनवरी को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि खातों में भेजी जाती थी। समाज कल्याण विभाग से यह जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सात नवम्बर तक जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन भरे जाएंगे और 15 नवम्बर तक शिक्षण संस्थानों से जिनके आवेदन सही होने का डेटा मिलेगा, उनको 28 दिसम्बर को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

इसके बाद बाकी बचे आवेदक छात्र-छात्राओं के आवेदन विलम्ब से जमा होने पर शिक्षण संस्थानों से उनका सत्यापन होगा और सत्यापन के बाद सही पाए गए आवेदनों पर 24 फरवरी को राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी। यही नहीं  छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि आवेदकों को मिलेगी तो दो हिस्सों में ही मगर इस बार उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Back to top button